गौनर में रुद्र महायज्ञ के लिए निकाली कलश यात्रा
Gorakhpur News - सरदारनगर के ग्राम पंचायत गौनर में सोमवार को रुद्र महायज्ञ की शुरुआत हुई। कलश यात्रा हाथी, घोड़े और देवी-देवताओं की झांकियों के साथ निकाली गई। विधायक ई. सरवन निषाद और ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने यात्रा...

सरदारनगर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। सरदारनगर के ग्राम पंचायत गौनर के कोटि माता मंदिर पर सोमवार से शुरू हुए रुद्र महायज्ञ के लिए सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। हाथी, घोड़ा, डीजे व विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों के साथ निकली कलश यात्रा की चौरीचौरा के विधायक ई. सरवन निषाद व ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने फीता काटकर शुरुआत की। इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ कलश पूजा के बाद कन्याओं ने कलश उठाया और विभिन्न स्थानों से होते हुए फरेन नाला से जल भर कर यज्ञ स्थल पहुंचाया। ग्राम प्रधान कैलाश निषाद ने बताया कि सोमवार से शुरू हुए इस महायज्ञ में मथुरा की रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा। यज्ञ के दौरान प्रदीप सागर जी का प्रवचन भी होगा। यज्ञाचार्य चन्द्रकेश पांडेय द्वारा इस महायज्ञ को सम्पन्न कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।