Uttar Pradesh Appeals for Water Safety Awareness to Prevent Drowning Accidents छोटे बच्चों के जलस्रोत के पास खेलते समय रखें सावधानी, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsUttar Pradesh Appeals for Water Safety Awareness to Prevent Drowning Accidents

छोटे बच्चों के जलस्रोत के पास खेलते समय रखें सावधानी

Mau News - मऊ के अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने ग्रीष्म और वर्षा ऋतु में बच्चों के डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने बताया कि बच्चों को जल स्रोतों के पास अकेले नहीं जाने देना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 29 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
छोटे बच्चों के जलस्रोत के पास खेलते समय रखें सावधानी

मऊ। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि ग्रीष्म और वर्षा ऋतु के दौरान नदियों, पोखरों, तालाबों, कुओं इत्यादि में डूबने के कारण अधिक जनहानि देखी जाती है। ऐसे में छोटे बच्चों को जल स्रोत के पास खेलते समय लोगों से सावधानी बरतने की अपील किया। एडीएम ने नदियों, पोखरों, तालाबों में डूबने के कारण होने वाले जनहानि को रोकने के उपाय भी बताए। कहा कि बच्चों को कभी भी अकेले कुआँ, नदी, झील, तालाब, पोखर, नहर नाला, गड्ढ़ा, जलप्रपात या अन्य किसी जल स्रोत के समीप न जाने दे। तैराकी कौशल के अभाव में कुओं, नदी, झील, तालाब, पोखर, नहर नाला, गड्ढा, जलप्रपात या अन्य किसी जल स्रोत में नहीं जाना चाहिए। संवेदनशील स्थानों पर समुदाय के पारंपरिक ज्ञान को जागरूकता बढ़ाने में शामिल करे। स्कूली बच्चों को जल सुरक्षा, जोखिम न्यूनीकरण एवं प्राथमिक उपचार के उपाय सिखाए। डूबने के कारण होने वाली जनहानि की रोकथाम एवं जोखिम को न्यूनतम किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिए गए निर्देशों अनुपालन करने की अपील किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।