Talent Development through Competitions in Colleges Prof Vinita Yadav प्रतियोगिता से होता है प्रतिभाओं का विकास : विनीता, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTalent Development through Competitions in Colleges Prof Vinita Yadav

प्रतियोगिता से होता है प्रतिभाओं का विकास : विनीता

Pratapgarh-kunda News - स्कूल और कॉलेजों में प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करता है। मां गोमती स्मारक महाविद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में प्रो. विनीता यादव ने यह बात कही। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 29 April 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
प्रतियोगिता से होता है प्रतिभाओं का विकास : विनीता

बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल कॉलेजों में प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। ऐसी प्रतिभाओं का आयोजन महाविद्यालयों में होना चाहिए। यह बातें मां गोमती स्मारक महाविद्यालय भाव में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. विनीता यादव ने कहीं।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण, दीप प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथि ने किया। उन्होंने कहा कि अब ग्राम्यांचल में भी महाविद्यालयों की कमी नहीं है, जरुरत है बच्चों को बेहतर उच्च शिक्षा दिलाकर आगे बढ़ाने की। प्रतियोगी परीक्षा में पहले स्थान पर रही सृष्टि, दूसरे स्थान पर अलका तिवारी, तीसरे स्थान पर स्वाती पटेल में घरेलू उपयोग के उपहार देकर सम्मानित किया। संयोजक मनीष शुक्ल टीसू ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्थापक सेवानिवृत्त कैप्टन रामसूरत शुक्ला, भाजपा नेता शिव प्रसाद मिश्र, अभय प्रताप सिंह पप्पन, अशोक मिश्र, पवन गौतम, राम मूर्ति यादव, सरयू प्रसाद यादव, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।