Vaibhav Suryavanshi T20 youngest centurion know all about his father and family struggles RR vs GT IPL 2025 परिवार ने बेची जमीन, 10 साल की उम्र में खेलीं 600 गेंदें; ऐसे ही नहीं चमके हैं वैभव सूर्यवंशी, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Vaibhav Suryavanshi T20 youngest centurion know all about his father and family struggles RR vs GT IPL 2025

परिवार ने बेची जमीन, 10 साल की उम्र में खेलीं 600 गेंदें; ऐसे ही नहीं चमके हैं वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: आज हर किसी की जुबान पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है। मात्र 14 साल के इस बच्चे ने आईपीएल के बड़े मंच पर ऐतिहासिक कारनामा कर दिया। जानिए क्या है उनके बचपन की कहानी…

Deepak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
परिवार ने बेची जमीन, 10 साल की उम्र में खेलीं 600 गेंदें; ऐसे ही नहीं चमके हैं वैभव सूर्यवंशी

Vaibhav Suryavanshi: आज हर किसी की जुबान पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है। मात्र 14 साल के इस बच्चे ने आईपीएल के बड़े मंच पर ऐतिहासिक कारनामा कर दिया। आईपीएल 2025 में गुजरात जायंट्स के खिलाफ बड़े स्कोर के सामने राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने अपने बल्ले की चमक दिखाई। मात्र 35 गेंद में शतक जड़कर आज वैभव आईपीएल के सबसे युवा भारतीय शतकवीर बन चुके हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने का वैभव का सफर कतई आसान नहीं था। वैभव ने बहुत कम उम्र में कड़ी तपस्या और मेहनत करके खुद को इस काबिल बनाया है। आइए जानते हैं कैसा रहा वैभव सूर्यवंशी का सफर...

पिता का पूरा किया सपना
क्रिकेट के मैदान पर वैभव सूर्यवंशी को लाने वाले उनके पिता संजीव सूर्यवंशी थे। बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले संजीव का खुद का सपना था क्रिकेटर बनने का। लेकिन जब हालात ने उनका सपना तोड़ दिया तो उन्होंने तय कि वह अपने बेटे के रास्ते में कोई रोड़ा नहीं आने देंगे। फिर शुरू हुआ पिता और बेटे की मेहनत का सिलसिला। पटना में नेट प्रैक्टिस करते हुए वैभव मात्र 10 साल की उम्र हर रोज 600 गेंदें खेलते थे। 16-17 साल के नेट बॉलर्स उन्हें गेंदबाजी करते थे और इन गेंदबाजों के लिए वैभव हर रोज 10 टिफिन लाते थे।

परिवार को उठाने पड़े कष्ट
सिर्फ इतना ही नहीं। वैभव को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके परिवार को और भी कई कष्ट उठाने पड़े। अपने बच्चे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए सूर्यवंशी परिवार ने अपनी जमीन तक बेच डाली। इस परिवार के संघर्ष से सफलता की कहानी अब आने वाले समय में क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगा। यह भी दिलचस्प है कि वैभव सूर्यवंशी का जन्म आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में हुआ। आज वह आईपीएल में क्रिस गेल के बाद दूसरा सबसे तेज शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:वैभव ने जड़ दिया शतक, 14 साल के खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े; किसी को नहीं बख्शा
ये भी पढ़ें:वैभव ने बनाया इतिहास, बन गए T20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा; किसको छोड़ा पीछे

परिपक्वता भी दिखाई
वैभव सूर्यवंशी की उम्र के बाकी बच्चे स्कूलों के होमवर्क करने या प्ले स्टेशन पर खेलने में व्यस्त होंगे। वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी 141 टेस्ट का कुल अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की गेंदों की जमकर धुनाई कर रहे थे। सिराज को लांग ऑन के ऊपर और ईशांत को स्क्वॉयर लेग पर जिस तरह से वैभव ने शॉट लगाये , इससे साबित होता है कि इतनी कम उम्र में वह कितना परिपक्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।