Vaibhav Suryavanshi Youngest ever to score a T20 century RR vs GT IPL 2025 Top 5 photos of other batsmen वैभव सूर्यवंशी ने बना दिया इतिहास, बन गए टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा; किसको छोड़ा पीछे
Hindi Newsफोटोवैभव सूर्यवंशी ने बना दिया इतिहास, बन गए टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा; किसको छोड़ा पीछे

वैभव सूर्यवंशी ने बना दिया इतिहास, बन गए टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा; किसको छोड़ा पीछे

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने टी20 में इतिहास बना दिया। आईपीएल 2025 के राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में वैभव ने तूफानी शतक बनाया। इसके साथ ही वह टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। आइए देखते हैं वैभव ने किसको छोड़ा है पीछे...

DeepakMon, 28 April 2025 11:31 PM
1/5

वैभव सूर्यवंशी

वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 14 साल 32 दिन की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ दिया। वैभव ने यह कारनामा राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस मैच में किया।

2/5

ऐतिहासिक शतक

वैभव ने उम्र के लिहाज तो इतिहास बनाया ही। साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंन यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा।

3/5

विजय जोल

वैभव सूर्यवंशी से पहले विजय जोल ने टी20 में सबसे कम उम्र में शतक जड़ा था। उन्होंने 18 साल 118 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया था। यह मैच महाराष्ट्र और मुंबई के बीच साल 2013 में खेला गया था।

4/5

परवेज हुसैन इमॉन

बांग्लादेश के परवेज हुसैन इमान ने साल 2020 में टी20 में शतक लगाया था। उस वक्त परवेज की उम्र 18 साल 179 दिन थी। यह मैच बारिशाल और राजशाही के बीच खेला गया था।

5/5

गुस्ताव मैकॉन

गुस्ताव मैकॉन ने फ्रांस की तरफ से पहला टी20 शतक बनाया है। उन्होंने यह कारनामा 18 साल 280 दिन की उम्र में अंजाम दिया। यह मैच फ्रांस और स्विट्जरलैंड के बीच 2022 में खेला गया था।