Power Workers Crack Down on Electricity Theft 12 Arrested in Bilauchpura and Rastogi Nagar बिल्लौचपुरा में बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही कटिया हटाने लगे लोग , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPower Workers Crack Down on Electricity Theft 12 Arrested in Bilauchpura and Rastogi Nagar

बिल्लौचपुरा में बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही कटिया हटाने लगे लोग

Lucknow News - - लेसा ने 12 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया - बिजली

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
बिल्लौचपुरा में बिजलीकर्मियों के पहुंचते ही कटिया हटाने लगे लोग

बिजलीकर्मियों ने सोमवार को बिल्लौचपुरा और रस्तोगीनगर में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 लोग कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। ज्यादातर लोग बिजली के पोल से अवैध केबल डालकर एसी-कूलर चला रहे थे, लेकिन टीम के पहुंचते ही घर की छत और छज्जों से कटिया हटाने लगे। वहीं, विभागीय कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए लेसा ने सोमवार को चौक के बिल्लौचपुरा और ठाकुरगंज के रस्तोगी नगर में मार्निंग रेड की। इस दौरान क्षेत्र में धड़ल्ले से बिजली चोरी हो रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने वीडियोग्राफी कर ली। इसके बाद बिजली के खंभों से घरों में जा रही अवैध केबल को काट दिया। बिजली गुल होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग घरों से बाहर निकल आए और कनेक्शन जोड़ने का दबाव डालने लगे। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि कुल 51 घर चेक किए गए। इसमें बिल्लौचपुर में सात और रस्तोगी नगर में पांच लोग बिजली चोरी में पकड़े गए, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।