Tensions Rise in Pahalgam After Social Media Call to Boycott Hindu Shopkeeper हिंदू दुकानदार से सामान न खरीदने की अपील की आडियो वायरल , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTensions Rise in Pahalgam After Social Media Call to Boycott Hindu Shopkeeper

हिंदू दुकानदार से सामान न खरीदने की अपील की आडियो वायरल

Muzaffar-nagar News - दुकान पर सामान खरीदने के दौरान फिलस्तिीन व गाजा को लेकर हुई थी दुकानदार व मुस्लिम युवक के बीच बहस महत्वपूर्ण.. हिंदू दुकानदार से सामान न खरीदने की अप

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरTue, 29 April 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
  हिंदू दुकानदार से सामान न खरीदने की अपील की आडियो वायरल

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद सोशल मीडिया पर बने कुछ ग्रुपों में यह बहस का मुद्दा बना हुआ है। कस्बें के एक िहन्दू दुकानदार व सामान लेने आए मुस्लिम युवक के बीच हुई बहस के बाद मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर उक्त िहन्दू दुकानदार की दुकान का बायकॉट करने की अपील मुस्लिम समाज के लोगो से कर डाली।वायरल ऑडियो में युवक ने मीरापुर की कई मस्जिदों का िजक्र करते हुए उनके मौलानाओं द्वारा भी उक्त हिंदू दुकानदार का बायकॉट किए जाने की घोषणा की बात कही। ऑडियो वायरल होने से पुलिस व खुफिया विभाग में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने मामलें में पूछताछ के लिए एक युवक को थाने बैठाया है।

कस्बे में रविवार की शाम से सोशल मीडिया एक आडियो वायरल हो रही है। वायरल आडियो में एक मुस्लिम युवक मुस्लिम समाज के लोगों से कस्बे में कन्फैक्शनरी की दुकान करने वाले एक हिंदू दुकानदार का बायकट करने की बात कह रहा है, आडियो में मुस्लिम युवक ने फिलस्तिीन व गाजा को लेकर हिंदू दुकानदार के साथ बहस होने की बात कहते हुए उक्त हिंदू दुकानदार से किसी भी सामान की खरीदारी नहीं करने की बात कही। साथ ही उक्त युवक ने अपनी आडियो के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों को बताया कि कस्बे की कई मस्जिदों के मौलानाओं ने भी उक्त दुकान का बायकट करने की घोषणा की है। उक्त आडियो वायरल होते ही पुलिस व खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया, साथ ही आडियो वायरल होने के बाद हिंदू समाज के लोगों में भी यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लेकर थाने बैठाया है। साथ ही पुलिस ने हिंदू दुकानदार को भी थाने बुलाकर उससे मामले की जानकारी की है। बताया जा रहा है कि हिंदू दुकान व मुस्लिम युवक के बीच पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर भी बहस हुई थी। पुलिस उक्त मामले को मीडिया से छिपाने में लगी हुई है। इस संबंध में मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि एक आडियो वायरल हुई है जिसकी जानकारी की जा रही है कि आडियो किसके द्वारा वायरल की गई है। आडियो वायरल करने वाले युवक के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक उक्त मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।