इचावा में एसडीएम को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर
Etawah-auraiya News - तापमान बढ़ने और लू के कारण जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। डीएम शुभ्रांत शुक्ल के निर्देश पर एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। कई केंद्रों पर डॉक्टर अनुपस्थित मिले, जिससे नाराजगी जताई गई।...

तापमान बढ़ने व लू को लेकर जारी किए गये शासन से अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। डीएम शुभ्रांत शुक्ल के निर्देशन में एसडीएम ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर गर्मी से संबंधित दवा आदि उपलब्धता को भी देखा। निरीक्षण के दौरान एक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर भी अनुपस्थित मिले। जिसको लेकर नाराजगी जताई। इसी के साथ उन्होंने जिला अस्पताल में इमरजेंसी के बाहर लगे वाटर कूलरों को भी चेक किया तथा उसका पानी पीकर देखा। सोमवार को एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी दोपहर के समय नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोकपुरा पहुंचे यहां स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अनुपस्थित मिले जबकि स्टाफ मौजूद मिला। डॉक्टर के न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसी के साथ वहां केंद्र पर लू को लेकर की गई व्यवस्थाओं को देखा और दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद वे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ैया शिवनारायण पर पहुंचे जहां पर डा. मयंक प्रताप सिंह व समस्त स्टाफ मौजूद मिला। उहोने डॉक्टर से दवाओं को बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि गर्मी से संबंधित सभी दवाएं उपलब्ध हैं। डा. मयंक ने बताया कि गर्मी के दिनों में स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले सभी मरीजों को ओआरएस व ग्लूकोज दिया जा रहा है और पर्याप्त मात्रा में गर्मी से संबंधित दवाएं उपलब्ध हैं। एसडीएम विक्रम सिंह राघव ने बताया कि गर्मी को लेकर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया था। कोकपुरा में डॉक्टर अनुपस्थित मिले थे, जबकि अन्य केंद्रों पर डॉक्टर व स्टाफ मौजूद मिला। उन्होंने कहा कि लोग गर्मी में घर से बाहर निकलते समय पानी की बोतल साथ रखें तथा कोई भी समस्या हो तो सरकारी अस्पताल में तत्काल पहुंचकर इलाज कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।