Radiologist on Leave Halts Ultrasound Services at Base Hospital रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर, बेस में अल्ट्रासाउंड ठप, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsRadiologist on Leave Halts Ultrasound Services at Base Hospital

रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर, बेस में अल्ट्रासाउंड ठप

बेस अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर हैं, जिससे अल्ट्रासाउंड जांचें ठप हो गई हैं। मरीजों को जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है, जहां उन्हें लंबी कतारों का सामना करना पड़ रहा है। इससे मरीजों को काफी परेशानी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाTue, 29 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर, बेस में अल्ट्रासाउंड ठप

बेस अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट अवकाश पर गए हुए हैं। इस कारण अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच ठप हो गई हैं। मरीजों को मजबूरन जांच के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। मेडिकल कॉलेज के अधीन आने वाले बेस अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की गई है। रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती होने से मरीजों को काफी राहत मिल रही थी, लेकिन रेडियोलॉजिस्ट इन दिनों अवकाश पर गई हुई हैं। इससे अब अल्ट्रासाउंड जांचें नहीं हो पा रही हैं। हर दिन अस्पताल में 50 से भी अधिक मरीज जांच को पहुंचते हैं, लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं होने से उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है। मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे मरीज परेशान हैं। वहीं, नगर के केवल जिला अस्पताल में ही जांच होने से लोड काफी बढ़ गया है। काफी अधिक संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड के लिए पहुंच रहे हैं। इस कारण मरीजों को जांच के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। कई मरीजों को अगले दिन की भी डेट दी जा रही है। खासकर दूर दराज के क्षेत्रों से आए लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है।

अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट छुट्टी पर गए हुए हैं। इस कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। रेडियोलॉजिस्ट के वापस आने के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड शुरू हो जाएंगे।

- डॉ. अशोक कुमार, एमएस बेस अस्पताल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।