वैभव ने जड़ दिया शतक, 14 साल के खिलाड़ी ने कई रिकॉर्ड तोड़े; किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा
Vaibhav Suryavanshi: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के मैच में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए शतक जड़ डाला।

Vaibhav Suryavanshi: जयपुर में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस के मैच में वैभव सूर्यवंशी का तूफान आया। वैभव ने मात्र 35 गेंदों पर 100 रन बनाते हुए शतक जड़ डाला। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यूसुफ पठान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 37 गेंद में शतक बनाया था। आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 2013 में मात्र 30 गेंद में शतक बनाया था। अपनी पारी के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने मोहम्मद सिराज से लेकर ईशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर समेत जीटी के सभी गेंदबाजों पर खूब छक्के उड़ाए। ईशांत के एक ओवर में तो वैभव ने 26 रन ठोक डाले। इसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल थे। वह यहीं नहीं रुके, करीम जन्नत के ओवर में वैभव ने 30 रन ठोक डाले।
करीम जन्नत का डेब्यू किया खराब
वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जीटी के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। अपनी पारी के दौरान वैभव ने इस मैच में आईपीएल डेब्यू कर रहे करीम जन्नत की बोहनी भी खराब कर डाली। उन्होंने करीम जन्नत के पहले ही ओवर में 30 रन ठोक डाले। वैभव की पारी का एक्साइटमेंट ऐसा था कि अभी तक व्हीलचेयर पर बैठे राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ भी खड़े हो गए। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर वैभव का मनोबल बढ़ाया।
टी20 में शतक लगाने वाले सबसे युवा
शतक लगाने के साथ वैभव सूर्यवंशी टी20 में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 14 साल 32 दिन की उम्र में यह कारनामा अंजाम दिया। इससे पहले 18 साल 118 दिन की उम्र में टी20 शतक लगाकर विजय जोल ने सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। विजय जोल ने यह कारनामा साल 2013 में महाराष्ट्र बनाम मुंबई के मैच में किया था। वैभव सूर्यवंशी की खतरनाक पारी का अंत गुजरात जायंट्स के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने किया। उन्होंने शानदार यॉर्कर पर वैभव का स्टंप बिखेर दिया। पवेलियन वापस लौटते समय गुजरात जायंट्स के तमाम खिलाड़ियों ने वैभव को बधाई दी। वैभव ने 38 गेंद पर 101 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 11 छक्के लगाए।
एक अर्धशतक, कई उपलब्धियां
इससे पहले वैभव सूर्यवंशी ने अपना अर्धशतक पूरा करते ही कई उपलब्धियां हासिल कर ली थीं। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के खिलाफ यह आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है। इतना ही नहीं, वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।