Three Young Men Injured in Road Accident in Dumri Village Hunterganj डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsThree Young Men Injured in Road Accident in Dumri Village Hunterganj

डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल

डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 29 April 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
डुमरी गांव में सड़क दुर्घटना में तीन युवक हुए घायल

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के डुमरी गांव स्थित चतरा डोभी मुख्य मार्ग पर सोमवार को घटे सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो में उरैली गांव के सर्जन यादव का पुत्र अजय यादव है और बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के रियाद चक गांव के वासुदेव दास का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार और मो फिरोज शामिल है। अनिल कुमार मोटरसाइकिल पर सवार होकर चतरा से अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान डुमरी के पास सड़क पार कर रहे अजय यादव को अपने चपेट में ले लिया। सड़क पार कर रहे अजय यादव के साथ मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक भी घायल गए। तीनों घायलो ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। अजय यादव एवं अनिल यादव के सर पर गंभीर चोट लगा है। वही मो फिरोज को हलकी चोट आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।