Strange Events at Basti District Women s Hospital Radiologist Assigned Quality Manager Role Amid Staff Shortage जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट काट रहे पर्ची, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsStrange Events at Basti District Women s Hospital Radiologist Assigned Quality Manager Role Amid Staff Shortage

जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट काट रहे पर्ची

Basti News - बस्ती जिला महिला अस्पताल में एक रेडियोलॉजिस्ट, डॉ. आशुतोष शर्मा, को बिना किसी कारण के अल्ट्रासाउंड का कार्य छीनकर क्वालिटी मैनेजर बना दिया गया है। अस्पताल में लंबे समय से मैनेजर का पद रिक्त है। सीएमएस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 29 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
जिला महिला अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट काट रहे पर्ची

बस्ती, निज संवाददाता। जिला महिला अस्पताल में इन दिनों अजीबोगरीब खेल चल रहा है। प्रदेशभर के अस्पतालों में जहां रेडियोलॉजिस्ट की मांग अत्याधिक है, वहीं यहां एक रेडियोलॉजिस्ट को क्वालिटी मैनेजर बनाते हुए ऑनलाइन पर्चा कटवाया जा रहा है। इनसे शौचालय की सफाई आदि का कार्य दिखवाया जा रहा है। जिला महिला अस्पताल में गर्भवती के अल्ट्रासाउंड के लिए यहां पीसीपीएनडीटी के तहत पंजीकृत मशीन संचालित कराया जा रहा है। मशीन चलाने के लिए एक्ट के तहत रेडियोलॉजिस्ट के रूप में चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष शर्मा का नाम दर्ज कराया गया, तब से वह यहां अल्ट्रासाउंड की सेवा दे रहे थे। लेकिन, एक अप्रैल से बिना किसी वजह, दोष और आरोप के कार्य छीन लिया गया और यहां अतिरिक्त चिकित्साधिकारी रहे रेडियोलॉजिस्ट में प्रशिक्षण लेकर आए डॉ. विमल द्विवेदी को यह कार्य सौंपा गया। इसके बाद डॉ. आशुतोष शर्मा खाली हो गए तो सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने चिकित्साधिकारी डॉ. शर्मा को ईएमओ के बजाय सीधे अस्पताल में क्वालिटी सुधार, साफ-सफाई, ओपीडी ऑनलाइन पर्चा बनाने समेत चिकित्सकों और कर्मियों का ब्योरा एकत्र समेत आदि कार्य के लिए लगा दिया। तब से डॉ. शर्मा अल्ट्रासाउंड का कार्य छोड़ अस्पताल में साफ-सफाई देख रहे। शौचालय मेंटीनेंस, सफाई, वार्ड मेंटीनेंस व सफाई, संविदा, आउटसोर्स, नियमित कर्मचारियों और चिकित्साधिकारियों की सूची बना रहे है। मानव संपदा कोड लेकर अपने लैपटॉप पर फीडिंग कर रहे हैं। हालांकि, सीएमएस डॉ. अनिल कुमार ने कहा है कि उन्होंने ही इस कार्य को चुना है। बताते हैं कि पर्चा बनाने के लिए डाटा ऑपरेटर की कमी है, इस वजह से चिकित्सक को काम दिया गया है।

महिला अस्पताल में रिक्त चल रहा हॉस्पिटल मैनेजर का पद

महिला अस्पताल में लंबे समय से हॉस्पिटल/क्वालिटी मैनेजर की पोस्ट रिक्त चल रहा है। पहले यहां धनंजय सिंह कार्य देख रहे थे, लेकिन अब वह जिला अस्पताल में यह कार्य देख रहे है। यहां किसी कर्मी की तैनाती नहीं होने पर मौखिक रुप से डॉ. आशुतोष शर्मा को लगाया गया है।

डॉ. आशुतोष शर्मा से क्वालिटी दिखवाया जा रहा है। कोई नया आदेश आने पर उनसे कार्य लिया जाएगा। ऑनलाइन पर्चा बनाया जा रहा है। कर्मियों के सहयोग में डॉक्टर को लगाया गया है।

- डॉ. अनिल कुमार, सीएमएस, बस्ती

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।