Indian American congressman shri thanedar moves to impeach Donald Trump says enough is enough इस भारतीय-अमेरिकी नेता ने ट्रंप को हटाने की खाई 'कसम'! महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Indian American congressman shri thanedar moves to impeach Donald Trump says enough is enough

इस भारतीय-अमेरिकी नेता ने ट्रंप को हटाने की खाई 'कसम'! महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश

भारतीय अमेरिकी कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने ट्रंप को सत्ता से हटाने के लिए महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश किए हैं। कहा कि अब अमेरिका उन्हें और सहन नहीं कर सकता।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
इस भारतीय-अमेरिकी नेता ने ट्रंप को हटाने की खाई 'कसम'! महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले ही दावा कर रहे हैं कि वह अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया को चला रहे हैं और उन्हें काफी मजा भी आ रहा है... लेकिन अमेरिका में उनके आदेशों और कदमों ने कांग्रेसियों को परेशान कर दिया है। भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेसमैन श्री थानेदार ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग के सात प्रस्ताव पेश किए हैं। उन्होंने ट्रंप पर सत्ता के दुरुपयोग, तानाशाही रवैये और अमेरिकी संविधान के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाया है।

श्री थानेदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, "मैंने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पेश किए हैं। ट्रंप के हमले न्याय प्रक्रिया, जन्मसिद्ध नागरिकता, मानवीय सहायता और अदालतों पर सीधा हमला हैं। अब बहुत हो चुका है — कांग्रेस को अब तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"

ट्रंप पर आरोपों की लंबी फेहरिस्त

महाभियोग प्रस्तावों में श्री थानेदार ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ जिन मामलों का जिक्र किया है, उनमें न्याय प्रक्रिया का उल्लंघन और अवैध निर्वासन, न्याय विभाग (DOJ) का दुरुपयोग, "सरकारी दक्षता विभाग" (DOGE) की अवैध स्थापना- जिसमें एलन मस्क को कथित तौर पर असंवैधानिक शक्तियां दी गईं, मीडिया और आलोचकों के खिलाफ प्रतिशोधात्मक कार्रवाई, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला, भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोप और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टैरिफ और सैन्य धमकियों के जरिये आक्रामकता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:काफी मजेदार है, अब मैं अमेरिका और पूरी दुनिया चला रहा... ट्रंप के अनोखे दावे
ये भी पढ़ें:कनाडा में मार्क कार्नी की पार्टी बड़ी जीत की ओर, ट्रंप की धमकियों ने पलटा चुनाव

थानेदार ने जोर देकर कहा कि अब और इंतजार करना अमेरिका के लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकता है। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी का कांग्रेस में बहुमत होने के कारण इस महाभियोग प्रस्ताव के आगे बढ़ने की संभावना बेहद कम है।

कौन हैं श्री थानेदार?

दक्षिण भारत में जन्मे श्री थानेदार 1979 में पीएचडी के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ एक्रॉन (ओहायो) आए थे। छात्र जीवन में उन्होंने क्लीनर की नौकरी की और कई रातें कार में गुजारीं। 1988 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली। 'Chemir' और 'Avomeen Analytical Services' कंपनियों की स्थापना की और तीन बार Ernst & Young 'Entrepreneur of the Year' अवार्ड जीता। 2018 में गवर्नर पद की दौड़ में रहे और 2022 में डिट्रॉयट क्षेत्र से अमेरिकी कांग्रेस में निर्वाचित हुए। श्री थानेदार आज भारतीय-अमेरिकी समुदाय की ओर से अमेरिकी राजनीति में एक उभरते हुए प्रभावशाली नेता के तौर पर देखे जाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।