आज से पुरी से बांगरीपोशी के लिए चलेगी एलएचबी कोच एक्सप्रेस
चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बांगरीपोशी और पुरी के बीच नई एलएचबी कोच युक्त एक्सप्रेस ट्रेन सेवा आज से शुरू हो रही है। 29 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12892 पुरी से रवाना होगी और 30 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12891...

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बांगरीपोशी पुरी बांगरीपोशी एलएचबी कोच युक्त एक्सप्रेस ट्रेन से आज से पुरी से चलेगी। 28 अप्रैल को एलएचबी रैक युक्त एक्सप्रेस पुरी पहुंच गई है। 29 अप्रैल यानि मंगल वालो ट्रेन नंबर 12892 पुरी बांगरीपोशी एक्सप्रेस पुरी से रवाना होगी वहीं ट्रेन नंबर 12891 बंागरीपोशी पुरी एक्सप्रेस 30 अप्रैल को बांगरीपोशी से खुलेगी। पुरी से बांगरीपोशी और बांगरीपोशी से पुरी के लिए चलने वाली इस एलएचबी(लिंक हॉफमैन बुश) रैक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को श्री जग्गनाथ पुरी धाम के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहुलियत होगा वहीं यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।