रुद्रपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच एनकाउंटर, 1 के पैर में लगी गोली-5 गिरफ्तार
पुलिस को सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया था।

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। सोमवार देररात पुलिस पर फायर झोंकने वाले बदमाशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस एनकाउंटर में पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले बदमाश पेट्रोल पंप लूट में शामिल थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खटीमा और किच्छा में जिले में स्थित गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्र खटीमा, एमएफ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्र किच्छा में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
मोटर साइकिलों पर सवार 6 बदमाशों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमंचे के बल पर उनसे रूपये 27,000 तथा 29,800 को लूट लिए थे। रुपयों को लूटने के बाद कर्मियों को देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस को सोमवार रात को मुखबिर की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिए कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर कर दिया था। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाईउ में एक बदमाश को पैर में गोली लग गई।
घायल बदमाश की पहचान सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। घायल सूरज को सीएचसी नानकमत्ता में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
बदमाशों की जांच में पुलिस को बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर और 02 जिन्दा कारतूस, 315 बोर, 34 हजार रूपये और दो मोटर साइकिल भी मिली है। पुलिस टीमों द्वारा दो अन्य फरार बदमाशों की तलाश तलाश जारी है।
पांच बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। साहिल पुत्र जगबीर निवासी फाजिलपुर पोस्ट ऑफिस फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 जिला सोनीपत उम्र 27 वर्ष, मोहित पुत्र शिव नारायण सिंह निवासी गड़ी बोर थाना अरुण स्टेट जिला रोहतक उम्र 22 वर्ष ,राहुल पुत्र राजेंद्र निवासी सीतावली थाना मुहाना जिला सोनीपत उम्र 22 वर्ष , हरेंद्र उर्फ बिट्टू पुत्र हुकुमचंद निवासी फाजिलपुर थाना सेक्टर 27 सोनीपत उम्र 32 वर्ष और सूरज उर्फ माफिया पुत्र सोनू उर्म 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटावली थाना मोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।