Captain Technocast share turned 1 lakh rupee into more than 1 crore rupee given 2 time bonus Share दो बार बोनस शेयर का तोहफा, छोटकू शेयर ने 6 साल में ही 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Captain Technocast share turned 1 lakh rupee into more than 1 crore rupee given 2 time bonus Share

दो बार बोनस शेयर का तोहफा, छोटकू शेयर ने 6 साल में ही 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये

कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयरों ने 6 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने 6 साल में दो बार बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
दो बार बोनस शेयर का तोहफा, छोटकू शेयर ने 6 साल में ही 1 लाख रुपये को बना दिया 1 करोड़ रुपये

कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर मंगलवार को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर रहे। कंपनी ने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार को कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयर 18 पर्सेंट के उछाल के साथ 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है। कैप्टन टेक्नोकास्ट के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। कंपनी ने पिछले 6 साल में निवेशकों को दो बार बोनस शेयर दिए हैं।

1 लाख रुपये के बना दिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर 26 अप्रैल 2019 को 10.03 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 9,970 शेयर मिलते। कंपनी ने साल 2019 से लेकर अब तक अपने निवेशकों को दो बार 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या 39,880 हो जाती है। कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में इन शेयरों की मौजूदा वैल्यू 1.26 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 1197% उछल चुका है छोटकू शेयर

3 साल में 2371% उछले हैं कंपनी के शेयर
कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर पिछले तीन साल में 2371 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 25 अप्रैल 2022 को 13.03 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 316.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 621 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में कैप्टन टेक्नोप्लास्ट के शेयर 248 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 92.50 रुपये से बढ़कर 316 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 322 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 92.50 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।