88% बढ़ गया इस कंपनी का प्रॉफिट, 5 महीने पहले ₹78 पर आया था IPO, आपका है दांव?
सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड ने मंगलवार (29 अप्रैल) को मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए।

Vishal Mega Mart Q4 Results: सुपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड ने मंगलवार (29 अप्रैल) को मार्च तिमाही के अपने नतीजे जारी कर दिए। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 88% बढ़ गया, जो मार्च 2023 तिमाही में ₹115.1 करोड़ रहा। यह एक साल पहले इसी तिमाही में ₹61.2 करोड़ था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू Q4 FY25 में 23.2% बढ़कर ₹2,547.9 करोड़ हो गया, जबकि इसी तिमाही में पिछले साल यह ₹2,068.9 करोड़ था।
क्या है अन्य डिटेल
परिचालन स्तर पर, EBITDA Q4 FY24 में ₹250.5 करोड़ से 42.6% बढ़कर ₹357 करोड़ हो गया। रिपोर्टिंग तिमाही में EBITDA मार्जिन 14% रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 12.1% था। EBITDA ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय है। 31 दिसंबर, 2024 तक विशाल मेगा मार्ट, विभिन्न शहरों में फैले कुल 668 स्टोर संचालित करता है।
दिसंबर में ही आया था IPO
नतीजे बाजार बंद होने के बाद आए। विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के शेयर बीएसई पर ₹0.21 या 0.20% की बढ़त के साथ ₹107.71 पर बंद हुए। इस साल अब तक यह शेयर 2% तक चढ़ गया है। बता दें कि विशाल मेगा मार्ट आईपीओ की बोली 11 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई और 13 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुई। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ का इश्यू साइज 8000 करोड़ रुपये था और प्राइस बैंड 74 रुपये से 78 रुपये तय किया गया था।