Tata group trent q4 result posted 55 percent fall profit share skyrocket dividend 55% घट गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर डिविडेंड का ऐलान, खरीदने की लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group trent q4 result posted 55 percent fall profit share skyrocket dividend

55% घट गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर डिविडेंड का ऐलान, खरीदने की लूट

टाटा समूह की लाइफस्टाइल और फैशन रिटेलर ट्रेंट लिमिटेड ने अपने मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
55% घट गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर डिविडेंड का ऐलान, खरीदने की लूट

Trent Q4 Results: टाटा समूह की लाइफस्टाइल और फैशन रिटेलर ट्रेंट लिमिटेड ने अपने मंगलवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2025 तिमाही में टैक्स के बाद ट्रेंट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 55% साल-दर-साल (YoY) घटकर 318 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 704 करोड़ रुपये था। हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है। टाटा समूह की कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू साल-दर-साल 29% बढ़कर ₹4,016 करोड़ हो गया, जबकि यह आंकड़ा क्रमिक रूप से लगभग 10% कम था। बता दें कि आज मंगलवार को ट्रेंट के शेयर कारोबार के दौरान 6% तक चढ़ गए और 5,510 रुपये पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

समेकित आधार पर, ट्रेंट का पीएटी मार्च 2025 तिमाही में 55% की भारी गिरावट के साथ 318 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 704 करोड़ रुपये था। हालांकि, टाटा समूह की कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में 4,217 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 24 की इसी तिमाही में दर्ज 3,298 करोड़ रुपये से 28% अधिक है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का एक बयान और भारतीय कंपनियों के शेयर बन गए रॉकेट, 15% तक चढ़ गया भाव
ये भी पढ़ें:81% चढ़ सकता है यह शेयर, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा

डिविडेंड भी देगी कंपनी

इसके अलावा, ट्रेंट के बोर्ड ने प्रति शेयर ₹5 के डिविडेंड की भी सिफारिश की है। ट्रेंट ने आज एक फाइलिंग में कहा, "कंपनी के बोर्ड मेंबर ने शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन, 500% यानी 1 रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। यदि डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है, तो 73वीं वार्षिक आम बैठक के समापन के चौथे दिन या उसके बाद भुगतान किया जाएगा

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।