Kidnapping Case of 28-Year-Old Woman and Her 3-Year-Old Son in Jhajharpur संग्राम बाजार से तीन वर्षीय पुत्र के साथ मां का अपहरण, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsKidnapping Case of 28-Year-Old Woman and Her 3-Year-Old Son in Jhajharpur

संग्राम बाजार से तीन वर्षीय पुत्र के साथ मां का अपहरण

झंझारपुर में एक 28 वर्षीय विवाहिता और उसके 3 वर्षीय पुत्र का अपहरण हुआ है। विवाहिता अपने मायके आई थी और संग्राम बाजार में खरीदारी करने गई थी। अचानक वह अपनी मां से अलग होकर गायब हो गई। पुलिस ने मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 29 April 2025 10:53 PM
share Share
Follow Us on
संग्राम बाजार से तीन वर्षीय पुत्र के साथ मां का अपहरण

झंझारपुर। संग्राम बाजार से 28 वर्षीय विवाहिता के 3 वर्षीय पुत्र के साथ अपहरण किए जाने का मामला पुलिस के पास पहुंचा है। विवाहिता के पिता रुद्रपुर थाना निवासी अजय कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है। आवेदन में बताया कि उसकी पुत्री की शादी लदनियां थाने के चिकनोटवा गांव में हुई थी। शादी के बाद एक पुत्री और और पुत्र है। 22 अप्रैल को पुत्री अपने मायके आई। 25 अप्रैल को मां के साथ वह संग्राम बाजार कुछ खरीदारी करने गई थी। बाजार में एक ब्यूटी पार्लर के सामने अपनी मां को रुकने के लिए कहा और बोला की प्यास लगी है पानी लेकर आते हैं। पुत्री उसके बाद वापस नहीं आई। एक नंबर से बेटी को फोन आता था। उसी ने अपहरण किया है। थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।