Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLaunch of Smriti Kalash Book in Memory of Renowned Maithili Scholar Prof Hitanarayan Jha
‘स्मृति कलश का किया लोकार्पण
दरभंगा में मैथिली साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो. हितनारायण झा की स्मृति में कुमकुम झा द्वारा लिखित 'स्मृति कलश' पुस्तक का लोकार्पण किया गया। समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्रो. झा के...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 30 April 2025 04:16 AM

दरभंगा। मैथिली साहित्य के वरेण्य साहित्यकार प्रो. हितनारायण झा की स्मृति में लेखिका व शिक्षिका कुमकुम झा लिखित संस्मरणात्मक पुस्तक ‘स्मृति कलश का लोकार्पण किया गया। समारोह में पूर्व आईएएस अधिकारी व साहित्यकार मंत्रेश्वर झा, प्रख्यात लेखिका डॉ. शेफालिका वर्मा व प्रख्यात नृत्यांगना डॉ. नलिनी जोशी सहित कई गणमान्य लोगों ने पुस्तक और प्रो हितनारायण झा के संदर्भ में बातें की। ‘स्मृति कलश में प्रो. हितनारायाण झा के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके अविस्मरणीय योगदान को प्रस्तुत किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।