अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, चालक की इलाज के दौरान मौत
Rampur News - धर्मपुरा मोड़ पर ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे चालक रिजवान ट्रैक्टर के नीचे दब गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रिजवान 45 वर्ष का था और चार...

भट्टे के लिए कोयला लेने जा रहे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल को बमुश्किल निकाल कर इलाज के नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी देर शाम मौत हो गई। हादसा नगर के हाइवे बाईपास स्थित धर्मपुरा मोड़ पर हुआ। जहां क्षेत्र के गुलड़िया निवासी 45 वर्षीय रिजवान ईट के भट्ठे के लिए कोयला लेने के लिए रामपुर जा रहा था।इसी दौरान ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे पलट गया।हादसे में वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीचे दबे घायल को जेसीबी और क्रेन की मद्दत से बमुश्किल बाहर निकाला और इलाज के लिए एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां से बेहोशी की हालत में रेफर कर दिया गया।जिस पर इलाज के लिए उसे बरेली भेज दिया गया।बेहोशी की हालत में होने के कारण हादसे के बाद उसकी पहचान नहीं हो सकी।हादसे के कुछ देर बाद सूचना पर बरेली पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक 45 वर्षीय रिजवान जो कि बीस साल से ईंट के भट्टे पर काम करते थे। सुबह वह घर से भट्टे के लिए कोयला लेने जाने की बात कह कर निकले थे। जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें हादसे की जानकारी हुई।उनकी इलाज के दौरान बरेली स्थित में निजी अस्पताल में देर शाम मौत हो गई है। मृतक अपने पीछे मां बीवी और चार बच्चों को छोड़ गया है।मृतक अपने परिवार का पालन पोषण ट्रैक्टर ट्राली चला कर करता था। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को तहरीर नहीं दी थी।परिजन शव को लेकर अस्पताल से घर पहुंच गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।