संदिग्ध हालात में अधेड़ की हुई मौत
Orai News - उरई के विजय नगर में एक अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सोमवार को विजय कुमार तिवारी कमरे में सोने चले गए, लेकिन जब बाहर नहीं आए तो परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित...

उरई। विजय नगर सोमवार देर शाम संदिग्ध हालात में अधेड़ की मौत हो गई। काफी देर होने के बाद भी कमरे से बाहर न आया तब परिजन अचेत हालत में मेडिकल कॉलेज ले गए जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत बताया। उरई के विजय नगर के विजय कुमार तिवारी पत्नी व पुत्र के साथ रहते थे। सोमवार दोपहर कमरे में सोने चले गए। शाम सात बजे तक जब कमरे से नहीं निकले तो घर पर आए भाई अभिषेक ने आवाज दी लेकिन अंदर से जवाब न आने पर कमरे में जाकर देखा तो वह बेसुध पड़े थे और शरीर नीला था। इसके बाद परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना के बाद पत्नी अर्चना व पुत्र शौर्य का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना के बाद पहुंचे जिला अस्पताल चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह ने शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।