शराब पिलाकर कराई जमीन की रजिस्ट्री
Orai News - उरई में कुछ लोगों ने एक पति को शराब पिलाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली। जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट की और जानमाल की धमकी दी। पीड़िता पुष्पा देवी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार...

उरई। गांव के कुछ लोगों ने पति को शराब पिलाकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। उसके बाद घर से तहसील ले जाने लगे तो विरोध किया तो परिजनों के साथ मारपीट की और जान माल की धमकी दी। पीड़िता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई। टीकर की पुष्पा देवी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया ऐरी गांव के कुछ लोगों ने पति को शराब पिलाकर रुपये का लालच देकर जमीन की रजिस्ट्री करा ली बाद में कुछ पैसे खाते में भेज दिए इसके बाद 25 अप्रैल को सुबह 9 बजे ऊक्त लोग जबरन घर में आए और पति को तहसील ले जाने के लिए कहा। जब उसने विरोध किया तो गाली गलौज कर जानमाल की धमकी देने लगे आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिससे आरोपी धमकी देकर मौके से भाग गए। पीड़िता पुष्प देवी ने जिलाधिकारी से मांग की है। कि पूरे मामले की जांच कर कर उक्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।