Mother Dairy increased the price of milk 2 rupees from tomorrow आम आदमी को बड़ा झटका, मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mother Dairy increased the price of milk 2 rupees from tomorrow

आम आदमी को बड़ा झटका, मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव

आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
आम आदमी को बड़ा झटका, मदर डेयरी ने बढ़ा दिए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव

Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है।मदर डेयरी ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 30 अप्रैल से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। दिल्ली-एनसीआर में दूध एवं डेयरी प्रोडक्ट्स की विक्रेता मदर डेयरी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर होगी। टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपये जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर कर दी है।

कंपनी ने क्या कहा?

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, “खरीद लागत में जबरदस्त बढ़ोतरी से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है।” अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।

ये भी पढ़ें:88% बढ़ गया इस कंपनी का प्रॉफिट, 5 महीने पहले ₹78 पर आया था IPO, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:विवादों के बीच इंडसइंड बैंक में मैनेजमेंट लेवल पर भूचाल, अब CEO ने दिया इस्तीफा

दिल्ली-NCR में 35 लाख लीटर दूध बेचती है कंपनी

मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। उन्होंने कहा, “हम अपने दुग्ध उत्पादक किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” अधिकारी ने कहा कि यह मूल्य संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक प्रभाव दर्शाता है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ख्याल रखना है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।