प्रशासन को बताई पटियाली क्षेत्र की समस्याएं
Agra News - पटियाली तहसील क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात की और डीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्याओं के समाधान की मांग की गई।...

-डीएम के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा कासगंज। पटियाली तहसील क्षेत्र की जन समस्याओं को लेकर सपा के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात की। इस दौरान डीएम के नाम संबोधित मांगों का ज्ञापन भी एसडीएम को सौंपा और समस्याओं की वजह से आ रहीं दिक्कतों से अवगत कराया और समाधान की मांग की।
डीएम के नाम संबोधित पटियाली एसडीएम प्रदीप कुमार विमल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल हफीज गांधी, इरशाद अली, तारिक अली फारुकी, मोहम्मद मारूफ कुरैशी, ओमवीर सिंह यादव, दीपक यादव एडवोकेट समेत अन्य शामिल रहे।
फोटो-4 परिचय-मंगलवार को एसडीएम को मांग पत्र देते सपा नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।