251 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा
मेजरगंज के श्रीनगर गांव में मंगलवार को हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 251 कुंवारी कन्याओं ने शोभायात्रा में भाग लिया, जो पूजा स्थल से शुरू होकर बागमती नदी तक गई।...

मेजरगंज। प्रखण्ड के सीमावर्ती गांव श्रीनगर में मंगलवार को हनुमान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ 251 कुंवारी कन्याएं शोभायात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा पूजा स्थल से हरपुर कला, लड़कवा और लाल दासी गांव का भ्रमण करते हुए बागमती नदी पर पहुंची और वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भर के कुंवारी कन्याएं पुनः वापस पूजा स्थल पर लौट गई। इस सुंदर आयोजन से पूरे श्रीनगर गांव में उमंग और हर्ष व्याप्त है। पूजा परिसर में अनवरत भजन कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। अनुष्ठान के सफल संचालन के लिये पूजा समिति का गठन किया गया है। इसके अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव संजय सिंह के अतिरिक्त सुरेश कुमार कुशवाहा, बबलू कुमार कुशवाहा, सर्व नारायण सिंह, उपेंद्र महतो और मच्छेलाल साहनी को सक्रिय सदस्यों के रूप में नामित किया गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।