Vimta Labs recommended first bonus Share in last 20 year company Stock jumped 1197 Percent in 5 year 20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 1197% उछल चुका है छोटकू शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vimta Labs recommended first bonus Share in last 20 year company Stock jumped 1197 Percent in 5 year

20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 1197% उछल चुका है छोटकू शेयर

स्मॉलकैप कंपनी विमता लैब्स 20 साल में पहली बार शेयरधारकों को बोनस शेयर बांटने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने 28 अप्रैल को हुई मीटिंग में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। कंपनी ने हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड भी मंजूर किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
20 साल में पहली बार बोनस शेयर बांटने का ऐलान, 1197% उछल चुका है छोटकू शेयर

एक छोटी कंपनी विमता लैब्स करीब 20 साल में पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने 28 अप्रैल को हुई बैठक में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देना रिकमंड किया है। यानी, फार्मा कंपनी अपने निवेशकों को हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटेगी। विमता लैब्स दिसंबर 2005 में अपनी लिस्टिंग के बाद से पहली बार बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड भी मंजूर किया है।

48% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
विमता लैब्स (Vimta Labs) का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 48.34 पर्सेंट बढ़कर 18.32 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 12.35 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में स्मॉलकैप कंपनी की नेट सेल्स 29.85% बढ़कर 94.44 करोड़ रुपये पहुंच गई। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की नेट सेल्स 72.73 करोड़ रुपये थी। पूरे साल के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 64.20% बढ़कर 67.34 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 41.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

ये भी पढ़ें:नवरत्न कंपनी को मिला 130 करोड़ रुपये का काम, 100 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

पांच साल में 1197% चढ़ गए हैं विमता लैब्स के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी विमता लैब्स के शेयर मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को उछाल के साथ 1039.40 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में कंपनी के शेयरों में 1197 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 30 अप्रैल 2020 को 80.15 रुपये पर थे। विमता लैब्स के शेयर 29 अप्रैल 2025 को 1039.40 रुपये पर पहुंच गए। अगर पिछले तीन साल की बात करें तो कंपनी के शेयरों में करीब 200 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में विमता लैब्स के शेयर 91 पर्सेंट उछले हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1183 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 420 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।