Trump may relief tariffs auto stock surges huge today skyrocket इस सेक्टर को मिलेगी ट्रंप टैरिफ से राहत! भारतीय कंपनियों के ये शेयर बने रॉकेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Trump may relief tariffs auto stock surges huge today skyrocket

इस सेक्टर को मिलेगी ट्रंप टैरिफ से राहत! भारतीय कंपनियों के ये शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार में आज मंगलवार को ऑटो शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स से लेकर सोना बीएलडब्ल्यू और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
इस सेक्टर को मिलेगी ट्रंप टैरिफ से राहत! भारतीय कंपनियों के ये शेयर बने रॉकेट

Auto Stocks: शेयर बाजार में आज मंगलवार को ऑटो शेयरों में बड़ी तेजी देखी गई। टाटा मोटर्स से लेकर सोना बीएलडब्ल्यू और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स के शेयर 1.2% बढ़कर 676.45 रुपये पर पहुंच गए, जबकि संवर्धन मदरसन 1.4% बढ़कर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 136.85 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, शुरुआती बढ़त में से कुछ प्रॉफिट बुकिंग के कारण कम हो गई, लेकिन ऑटो सेक्टर अन्यथा सतर्क बाजार में अलग ही नज़र आया। सोना बीएलडब्ल्यू के शेयर 3.2% बढ़कर 478.10 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअलस, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हाल ही में घोषित ऑटोमोटिव टैरिफ के प्रभाव को कम करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

क्या है डिटेल

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन घरेलू स्तर पर निर्मित वाहनों में इस्तेमाल होने वाले कुछ विदेशी भागों पर टैरिफ को कम करने के उपायों पर काम कर रहा है। ट्रंप, जिन्होंने पहले 3 मई से आयातित ऑटो पार्ट्स पर 25% टैरिफ का प्रस्ताव रखा था, अब थोड़ा पीछे हटते हुए दिखाई दे रहे हैं, खासकर अमेरिकी कार निर्माताओं और उनके आपूर्तिकर्ताओं की सुरक्षा के लिए। ट्रंप मिशिगन का दौरा करने वाले हैं, जो अमेरिका के ऑटो उद्योग का केंद्र है, जहां फ़ोर्ड, जी.एम. और स्टेलेंटिस जैसी प्रमुख कंपनियां सैकड़ों छोटे आपूर्तिकर्ताओं के साथ काम करती हैं।

ये भी पढ़ें:1 पर 4 बोनस शेयर का ऐलान, ₹56 डिविडेंड भी देगी कंपनी, 2 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक
ये भी पढ़ें:55% घट गया टाटा की कंपनी का प्रॉफिट, बावजूद हर शेयर पर डिविडेंड का ऐलान

दिग्गज ऑटोमेकर्स ने किया था विरोध

बता दें कि जनरल मोटर्स, टोयोटा, वोक्सवैगन और हुंडई जैसी ऑटोमेकर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले गठबंधन ने शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों को लिखे पत्र में तर्क दिया कि कई आपूर्तिकर्ता पहले से ही वित्तीय तनाव में हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।