Akshay Tritiya Boosts Jewelry and Automobile Sales in Moradabad अक्षय तृतीया आज, सभी बाजार तैयार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsAkshay Tritiya Boosts Jewelry and Automobile Sales in Moradabad

अक्षय तृतीया आज, सभी बाजार तैयार

Moradabad News - मुरादाबाद में अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार रहा। सर्राफा कारोबारी और ग्राहक बाजार में सक्रिय रहे। सोने और चांदी के नए डिज़ाइन के जेवरात की अधिक मांग देखी गई। वहीं, ऑटोमोबाइल्स में भी ग्राहकों ने कार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 29 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया आज, सभी बाजार तैयार

मुरादाबाद। बुधवार को अक्षय तृतीया है। जबकि मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण अधिकांश बाजार बंद रहे। इसके बाद भी आसपास के क्षेत्रों के सर्राफा कारोबारी बुधवार को लिए थोक में सामान लेने पहुंचते रहे। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आटोमोबाइल्स के बाजार गुलजार रहे। सुबह से ही लोगों ने बाजार पहुंचकर अपनी पसंदीदा कार, बाइक और इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान बुक कराना शुरू कर दिया। जिससे आज अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है। सर्राफा कारोबारी नवीन रस्तोगी ने बताया लगभग सभी सर्राफा कारोबारियों की दुकानें अक्षय तृतीय के लिए सज गई हैं। बाजार स्वदेशी और विदेशी जेवरात से भरे हैं। सोने की महंगाई को देखते हुए हल्के और नए डिजाइनदार जेवरात अधिक मंगवाए गए हैं। जबकि जड़ाऊ हार, कंड़े और ब्रासलेट की भी खूब मांग नजर आ रही है। सर्राफा कारोबारी नीरज अग्रवाल ने बताया जनता का रूझान चांदी के सामान की ओर भ्री बढ़ रहा है। इसीलिए चांदी के बर्तन, खिलौने,मूर्तियां आदि की बड़ी रेंज बाजार में मौजूद है। उधर, आटोमोबाइल्स के क्षेत्र में खूब रौनक रही। लोग कारों और बाइकों के शोरूमों पर पहुंचते रहे। लुहावने आफर देखते हुए मन पसंद वाहन बुक कराते रहे। एक कार शोरूम के प्रबंधक सुनील गोयल ने बताया उनके शोरूम पर अभी तक 26 कारें बुक हो चुकी हैं। इनकी माने तो बुधवार को सभी कार शोरूमों से 160 से अधिक कारों की डिलीवरी होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।