Panchayat Committee Meeting in Bharno Reviews Health and Departmental Schemes भरनो में पंचायत समिति बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsPanchayat Committee Meeting in Bharno Reviews Health and Departmental Schemes

भरनो में पंचायत समिति बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा

भरनो प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बीडीओ ने स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, और पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा करते हुए बताया गया कि भरनो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 30 April 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
भरनो में पंचायत समिति बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा

भरनो, प्रतिनिधि। भरनो प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख पारसनाथ उरांव ने की। बैठक में बीडीओ अरुण कुमार सिंह और प्रखंड प्रमुख ने पूर्व और वर्तमान में चल रही विभागीय योजनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की। बैठक में भरनो के कॉपरेटिव बैंक और इंडियन बैंक के प्रबंधकों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई। बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पेयजल, आवास, आंगनबाड़ी, पशुपालन सहित अन्य विभागों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्वास्थ्य विभाग पर विशेष चर्चा करते हुए बताया गया कि भरनो सीएचसी केंद्र प्रसव मामलों में जिले में सबसे टॉप पर है,लेकिन ममता वाहनों की कमी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। बीडीओ ने ममता वाहनों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता जताई और कहा कि प्रत्येक पंचायत में दो-दो ममता वाहन होने चाहिए। इसके अलावे उन्होंने पुराने वाहनों को ममता वाहनों के लिए रजिस्ट्रेशन न करने की सलाह दी,ताकि प्रसव के लिए महिलाओं को लाने में कोई दिक्कत न हो। भरनो सीएचसी के बीपीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि ममता वाहनों की कमी के कारण प्रसव के लिए लाभुकों को निजी वाहनों में अस्पताल लाया जाता है। जिसके लिए अतिरिक्त पांच सौ रूपये का भुगतान किया जाता है।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी जाहिद अख्तर,सीडीपीओ नीलम केरकेट्टा, कृषि पदाधिकारी रामकृष्ण ओहदार, अमरेश सिन्हा, सीआई शाहिद अनवर, पंचायत समिति सदस्य जहांगीर आलम, बिरसा उराँव समेत अन्य अधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।