पीट-पीटकर हत्या मामले में एफआईआर दर्ज, दो गिरफ्तार
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। .... दर्ज प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि शादी शुदा युवती द्वारा 26 अप्रैल की शाम उनके पुत्र रौशन कुमार को फो

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। प्रेम-प्रसंग में पीट-पीटकर हुई हत्या मामले में मृतक के पिता विजय महतो द्वारा तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एक महिला समेत आधे दर्जन लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पिता ने आरोप लगाया है कि शादी शुदा युवती द्वारा 26 अप्रैल की शाम उनके पुत्र रौशन कुमार को फोन किया जा रहा था। उनका पुत्र गाली गलौज करते हुए फोन काट दिया। उसके बाद बबलु महतो अपने तीन भाइयों के साथ उनके घर पहुंचकर डरा-धमका कर चला गया। 25 अप्रैल की सुबह रौशन अपने बाइक से दवा लाने घर से निकला। कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी चिल्लाते हुए कहने लगी कि बबलु महतो सहित कई लोगों द्वारा अपने घर के सामने रौशन को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है। आनन-फानन में उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी लोगों की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में गम और गुस्सा है। मृतक के भाई गुलशन ने बताया कि दिवंगत रौशन का गांव के ही एक शादी शुदा युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था। वह निरंतर रौशन से शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं था। गुलशन ने बताया कि इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी। लेकिन दोनों में समझौता नहीं हुई। मृतक के भाई के अनुसार पंचायती के बाद उसका भाई युवती से मिलना जुलना बंद कर दिया। लेकिन युवती द्वारा उसके भाई को निरंतर फोन कॉल आते रहते थे और शादी के लिए दबाव डालते रहती थी। बताया जाता है कि रविवार को युवती के चाचा द्वारा रौशन को बुलाया गया। बुलाने के बाद उसके साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान उसे बुरी तरह पीटा गया। इसमें उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकरी मिलने पर लाश को जब्त कर छानबीन की जा रही है। पीड़ित परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर मामला प्रेम-प्रसंग में पीटपीट कर हत्या करने का लग रहा है। जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।