Tata Steel Celebrates Worldsteel Day with Safety Awareness Initiatives टाटा स्टील ने मनाया वर्ल्ड स्टील डे, सुरक्षा जागरूकता पर रहा जोर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTata Steel Celebrates Worldsteel Day with Safety Awareness Initiatives

टाटा स्टील ने मनाया वर्ल्ड स्टील डे, सुरक्षा जागरूकता पर रहा जोर

टाटा स्टील ने वर्ल्डस्टील डे को अपने कार्यस्थलों पर सुरक्षा जागरूकता के दिन के रूप में मनाया। कंपनी ने असुरक्षित प्रथाओं को समाप्त करने के लिए संवाद और सोशल मीडिया अभियानों का आयोजन किया। वेबिनार में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 29 April 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
टाटा स्टील ने मनाया वर्ल्ड स्टील डे, सुरक्षा जागरूकता पर रहा जोर

जमशेदपुर।टाटा स्टील ने सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए वर्ल्डस्टील डे को अपने सभी कार्यस्थलों पर सुरक्षा जागरूकता, सहभागिता और संवाद के विशेष दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर टाटा स्टील ने जोखिमों से जुड़ी प्रचलित असुरक्षित अभ्यासों को समाप्त करने के प्रति जागरूकता फैलाने की पहल की। कंपनी ने व्यापक संवाद बैठकों, सोशल मीडिया अभियानों तथा कर्मचारियों के लिए सुरक्षा से संबंधित सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों के ज्ञानवर्धन सत्रों का आयोजन किया।सोमवार को निर्माण सुरक्षा में सर्वोत्तम अभ्यास विषय पर वेबिनार का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न इकाइयों से कर्मचारी जुड़े। राजीव मंगल, वाइस प्रेसिडेंट (सेफ्टी, हेल्थ एवं सस्टेनेबिलिटी) ने कंपनी में निर्माण सुरक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार टाटा स्टील सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एक मजबूत सुरक्षा संस्कृति का निर्माण कर रही है। वेबिनार के मुख्य वक्ता योगेश श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड-ईएचएस, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने निर्माण सुरक्षा के सर्वोत्तम अभ्यासों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा जोखिम सूचकांक, जोखिम कम करने की योजनाएं, संभावित घटनाएं वाले कार्यों के लिए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) प्रशिक्षण की तकनीकों पर ध्यान आकर्षित किया। सत्र के दौरान उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों के जवाब दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।