पत्नी का शव ससुराल में ठिकाने लगाने पहुंचे पति को ग्रामीणों ने दबोचा
चकमेहसी गांव में एक नवविवाहिता का शव उसके मायके के दरवाजे पर रखा गया। पति द्वारा शव ठिकाने लगाने के प्रयास के दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मृतका, राधिका गुप्ता, दहेज की मांग से परेशान थी और उसके...

चकमेहसी। चकमेहसी थाना अंतर्गत चकमेहसी गांव में रविवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव उसके मायके में दरवाजा पर ठिकाना लगाने का प्रयास करते पति को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि बुद्धजीवियों की पहल पर बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चकमेहसी पुलिस ने मृतका नवविवाहिता के पति को हिरासत में ले लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतका की पहचान चकमेहसी पंचायत के वार्ड 6 चकमेहसी निवासी ओम प्रकाश साह की करीब 19 वर्षीय पुत्री राधिका गुप्ता के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता का प्रेम प्रसंग चकमेहसी गांव के एक युवक के साले मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा वार्ड 6 निवासी तेज नारायण साह के करीब 19 वर्षीय केशव कुमार से 2 वर्षो से चल रहा था। बाद में प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर परिजनों ने आपसी सहमति से मंदिर में दोनो की शादी बीते वर्ष 11 नवंबर को करा दी। इसके बाद बीते रविवार को अचानक नवविवाहिता का शव गाड़ी से लाकर उसके पति ने चकमेहसी स्थित उसके मायका आकर उसके दरवाजे पर ठिकाना लगाने की कोशिश कर भागने लगा। परिजनो के हो हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने वाहन सहित नवविवाहिता के पति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। परिजनों के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था। बीते रविवार को भी नवविवाहिता ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की जानकारी फोन से पिता को दी थी। जिसके बाद उसके ससुराल उसका भाई गया था। जहां नवविवाहिता नही मिली। इसी क्रम में रविवार की देर शाम उसका शव मायका में ठिकाने लगाने आए पति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। वही ग्रामीणों की माने तो नवविवाहिता का पति एक बोलेरो गाड़ी से ड्राइवर की मदद से रविवार शाम 5 बजे से ही गाड़ी में नवविवाहिता को पकड़े हुए बैठकर चकमेहसी के आसपास घूम रहा था। शंका होने पर उसका पीछा भी लोगों ने किया था। अपर थाना अध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया की पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौप दिया है। वही हिरासत में नवविवाहिता के पति से पूछताछ जारी है। इधर समाचार प्रेषण तक मृतका के परिजन मुजफ्फरपुर जिले के हत्था थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया में जुटे थे। वही शव का दाह संस्कार नहीं हो सका था।
मृतका की मां कैंसर बीमारी से है ग्रसित
मृतका नवविवाहिता की मां उषा देवी कैंसर बीमारी से जूझ रही है। जिसको कीमो कराया जाता है। वही मां गूंगी है। नवविवाहिता के मौत से मां बदहास है और रोते रोते बुरा हाल है। वही मौसी शुशीला देवी भी लगातार रो रही थी। टोले मोहल्ले में गमगीन माहौल बना हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।