C D O Inspects School in Eta Issues Warnings for Irregularities and Food Quality जयप्रकाश नारायण विद्यालय में मिली खामियां, समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsC D O Inspects School in Eta Issues Warnings for Irregularities and Food Quality

जयप्रकाश नारायण विद्यालय में मिली खामियां, समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस

Etah News - एटा के जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कपरेटा में सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद सीडीओ ने अधिकारियों और स्टाफ को फटकार लगाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 29 April 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
जयप्रकाश नारायण विद्यालय में मिली खामियां, समाज कल्याण अधिकारी को नोटिस

एटा। ब्लॉक निधौलीकलां स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय कपरेटा का सीडीओ डा. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अनियमितताएं मिलने पर सीडीओ ने अधिकारियों, स्टाफ को कड़ी फटकार लगायी। निरीक्षण में सीडीओ ने कहा कि विद्यालय में छात्रों के लिए उचित भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। खाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सीडीओ ने विद्यालय भवन में सुझाव पेटिका रखवाने और भवनों के सम्मुख उनके नाम अंकित करने के लिए निर्देशित किया।

प्रधानाचार्य को विद्यालय में स्थापित वॉशरूम में सफाई में अधिक सुधार करने के लिए निर्देशित किया। विद्यालय में कुछ जगह गंदगी को देखते हुए विद्यालय के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई गई। बच्चों से वार्ता पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए डॉक्टर देरी से आ रहे हैं। इस पर भी मुख्य विकास अधिकारी ने रोष प्रकट किया गया। विद्यालय में अनियमितता पाए जाने पर सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।