Tragic Accident Claims Lives of Father and Son in Barakheda खड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायल, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsTragic Accident Claims Lives of Father and Son in Barakheda

खड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायल

Pilibhit News - खड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायलखड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायलखड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायलखड़

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
खड़ी ट्रॉली से टकराकर पिता पुत्र की मौत, मां घायल

बरखेड़ा, संवाददाता। खड़ी ट्राली में बाइक घुसने से पिता-पुत्र की मौके पर मौत हो गई जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना बरखेड़ा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। घायल महिला का अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

हादसा थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम ज्योराहा कल्याणपुर के समीप सोमवार रात आठ बजे के बाद हुआ। बरखेड़ा से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसे में बाइक पर सवार 50 वर्षीय पंचम लाल पुत्र मोतीलाल और उनके 28 वर्षीय पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम नौगांव नवी थाना दियोरिया कलां की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक पंचम लाल की पत्नी सुनीता देवी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पुलिस को दी गई तो प्रभारी निरीक्षक बरखेड़ा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस तीनों लोगों को लेकर बरखेड़ा सीएचसी पर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने पंचम लाल और अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला सुनीता देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये जा रहे हैं। इस मामले में यदि कोई तहरीर मिलती हो तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।