Crackdown on Wheat Traders in Bisalpur SDM Nagendra Pandey Leads Inspection Amid Rising Purchases बीसलपुर में आढ़तों पर छापा, कमियां मिलने पर नोटिस, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsCrackdown on Wheat Traders in Bisalpur SDM Nagendra Pandey Leads Inspection Amid Rising Purchases

बीसलपुर में आढ़तों पर छापा, कमियां मिलने पर नोटिस

Pilibhit News - दो आढ़तों पर अचानक रुकी प्रशासनिक टीम से मची खलबलीबीसलपुर में आढ़तों पर छापा, कमियां मिलने पर नोटिसबीसलपुर में आढ़तों पर छापा, कमियां मिलने पर नोटिसबी

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
बीसलपुर में आढ़तों पर छापा, कमियां मिलने पर नोटिस

पीलीभीत/बीसलपुर, हिटी गेहूं खरीद में तेजी को लेकर शासन से जिला प्रशासन स्तर तक बरती जा रही सतर्कता के बीच एसडीएम नागेंद्र पांडेय की अगुवाई में टीम ने गेहूं आढ़तों पर छापा मारा। यहां निर्धारित क्षमता के टेस्ट बांट उपलब्ध नहीं मिले। साथ ही ट्रेडर्स की चौहद्दी के बाहर काफी मात्रा में गेहूं रखा मिला। कमियां मिलने पर दो आढ़तों को नोटिस देकर प्रशासनिक टीम ने जवाब-तलब किया है।

गेहूं खरीद की पिछली संकलन रिपोर्ट को मजबूत करने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर तहसीलों तक में विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों को लगाया गया है। इसी क्रम में बीस फीसद से ऊपर हो चुकी जिले में गेहूं की खरीद के बाद सोमवार को एसडीएम नागेंद्र पांडेय, डीएफएमओ विजय कुमार ने मंडी सचिव नाजित और बांट माप विभाग की टीम को लेकर बीसलपुर की जय श्रीराम ट्रेडर्स पर औचक चेकिंग की। यहां चौहद्दी के बाहर रखे मिले गेहूं के दस्तावेज देखे गए। जांच के दौरान संबंधित कांटा पर निर्धारित क्षमता के टेस्ट बांट उपलब्ध नहीं मिले। बांट-माप के यंत्रों को कब्जे में लिया गया है। नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। वहीं जय भवानी आढ़त पर मिले स्टाक को चेक कराया गया और अन्य बिंदुओं पर भी खामियां मिलने की बात कहते हुए नोटिस जारी किया गया है। संयुक्त जांच रिपोर्ट बनाकर निरीक्षण आख्या अधिकारियों को भेजी गई है।

बोले एसडीएम

दो आढ़तों पर छापेमारी की थी। एक जगह बांट-माप टूल ठीक नहीं मिले और खुले में गेहूं रखा था। दूसरी आढ़त पर भी स्टाक को लेकर कई बिंदुओं पर कमियां मिली हैं। दोनों आढ़तों को मंडी सचिव की तरफ से नोटिस देकर जवाब तलब किया है। पक्ष मिलने के बाद कार्यवाही तय होगी।

- नागेंद्र पांडेय, एसडीएम बीसलपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।