बिजली बगैर सूख रहीं पानी के अभाव में फसलें
Farrukhabad-kannauj News - फर्रुखाबाद में फैजबाग फीडर से जुड़े किसान बिजली की कमी से परेशान हैं। पानी के अभाव में फसलें सूख रही हैं। किसानों ने एसएसओ से बिजली आपूर्ति सुधारने और रात में बिजली देने की मांग की है ताकि फसलों की...

फर्रुखाबाद, संवाददाता। शमसाबाद बिजली उपकेंद्र से जुड़े फैजबाग फीडर के किसान पर्याप्त बिजली न मिलने से परेशान हैं।पानी के अभाव में तैयार होती फसलें सूख रही हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति ठीक करने और रात में आपूर्ति दिए जाने की मांग की है जिससे कि फसलें बेहतर ढंग से तैयार हो सके।किसान राजेश गंगवार के नेतृ़त्व में अजीत पटेल, कन्हैया वर्मा, आदर्श समेत दो दर्जन से अधिक किसान उपकेंद्र पर पहुंचे।एसएसओ रामकिशन से कहा कि बिजली की आपूर्ति ठीक नही मिल रही है। किसानों को बिजली की आपूर्ति ठीक से दिलायी जाये जिससे कि फसलों की सिंचाई बेहतर ढंग से हो सके।रोस्टिंग के हिसाब से रात में बिजली की आपूर्ति दी जाए। किसान नेता राजेश ने बताया कि फैजबाग फीडर के अंतर्गत किसानों को इस समय सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। बिजली ठीक नही मिल रही है। सैकड़ों नलकूप चल नही पा रहे हैं जिससे फसलों की सिंचाई भी नही हो पा रही है। किसानों ने पर्याप्त बिजली दिए जाने की मांग की। करीब एक घंटे तक किसान उपकेंद्र पर रुके । कहा कि जल्द से जल्द समस्या समाधान किया जाये। एसएसओ रामकिशन ने बताया कि रोस्टिंग के हिसाब से नलकूप किसानों को बिजली की आपूर्ति दी जा रही हे। कहीं कोई फाल्ट होता है तो उसे सही कराया जा रहा है। जो किसान समस्या बता रहे हैं उसका भी समाधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।