UP Meerut man murdered near Police Chauki Shot Dead 20 days after Returning from Jail on Bail पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर मर्डर, जमानत पर जेल से आए युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Meerut man murdered near Police Chauki Shot Dead 20 days after Returning from Jail on Bail

पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर मर्डर, जमानत पर जेल से आए युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

यूपी में मेरठ के जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में खूनी रंजिश के चलते युवक की दिन निकलते ही अंबेडकर भवन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक हत्या के मुकदमे में 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था।

Srishti Kunj मेरठ, संवाददाताTue, 29 April 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर मर्डर, जमानत पर जेल से आए युवक की कनपटी पर गोली मारकर हत्या

यूपी में मेरठ के जानी थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में खूनी रंजिश के चलते युवक की दिन निकलते ही अंबेडकर भवन के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक हत्या के मुकदमे में 20 दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर आया था। परिजनों ने हंगामा करते हुए कार्रवाई होने तक पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही। पुलिस ने छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। कस्बा निवासी 27 वर्षीय किशोरी लाल पुत्र कांति प्रसाद 20 दिन पहले जेल से छूटकर आया था। किशोरी लाल पर एक साल पहले भोला झाल पर कस्बा निवासी विकास की हत्या का आरोप था।

विकास को एक साल पहले मारा गया था, जिसमें परिजनों ने किशोरी लाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसे लेकर दोनों परिवार में रंजिश थी। सोमवार सुबह करीब छह बजे किशोरी लाल घर से अंबेडकर भवन के सामने डेयरी पर दूध लेने जा रहा था। किसी का फोन आने पर वह अंबेडकर भवन के शौचालय की ओर पहुंच गया। कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। लोग अंबेडकर भवन के अंदर पहुंचे तो वहां किशोरी लाल की खून से लथपथ लाश मिली। किशोरी की कनपटी पर गोली मारकर हत्या की गई थी।

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया कुख्‍यात जीतू, एक लाख रुपए का था इनाम

परिजनों ने रोड पर शव रखकर जाम लगाया

सिवालखास में किशोरीलाल हत्याकांड को लेकर ग्रामीणों में गम-गुस्से का माहौल है। परिजनों का कहना है कि जेल से आने के बाद किशोरी को आरोपी पक्ष से जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थी। सोमवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव लाए जाने पर परिजनों ने मेरठ बागपत मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने हंगामा प्रदर्शन समाप्त किया।

परिजनों के अनुसार जेल से आने के बाद आरोपी पक्ष की ओर से किशोरी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। परिजनों ने पुलिस को भी इसकी जानकारी दी। हत्याकांड में पुलिस घटना के बाद अम्बेडकर भवन से निकले संदिग्ध युवक की तलाश में जुटी है।

पुलिस चौकी से मात्र डेढ़ सौ मीटर दूरी पर हुई हत्या

सिवालखास में हुई हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। किशोरी की हत्या करने वालों ने पुलिस चौकी से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर हत्याकांड को अंजाम दे डाला। अंबेडकर भवन के सामने दिन निकलने ही ग्रामीणों की आवाजाही होने के बावजूद हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बढ़ते अपराध और लापरवाही के चलते डेढ़ माह में दो थाना प्रभारियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।