गर्रा नदी में 10 साल के बच्चे की डूबकर मौत
Hardoi News - हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र के समजलपुर गांव में 10 वर्षीय सुमित की गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। शौच के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया। परिवार में शोक का माहौल है, और पुलिस ने शव को...
हरदोई, संवाददाता। सांडी थाना क्षेत्र के समजलपुर गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे की गर्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। इससे परिवार में गम का माहौल है। गांव के बच्चे भी दहशतजदा है।
जानकारी के मुताबिक सुमित घर के पास स्थित गर्रा नदी के किनारे शौच के लिए गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। इससे वह नदी में गिर गया। आसपास के बच्चों ने सुमित को डूबते देखा। परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पिता रामाधार मौके पर पहुंचे और नदी में कूदकर बेटे को बाहर निकाला। उन्होंने तुरंत सुमित को अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामाधार के चार पुत्र थे। इनमें से सुमित दूसरे नंबर का था। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पंचनामे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।