Suspicious Death of Married Woman Sparks Dowry Murder Allegations in Pilibhit संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSuspicious Death of Married Woman Sparks Dowry Murder Allegations in Pilibhit

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

Pilibhit News - निजी अस्पताल में मायके और ससुराल पक्ष के लोगों में हुई नोंकझोंकसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोपसंदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 05:16 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप

पीलीभीत, संवाददाता। संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए निजी अस्पताल में हंगामा किया। विवाहिता के गले में पहले फंदा लगाने और बाद में विषाक्त पिलाने का आरोप लगाया। पुलिस ने परिजनों को समझाया। अमरिया पुलिस व तहसीलदार की मौजूदगी में शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुकमी गांव निवासी सूर्यप्रकाश ने पुलिस तो तहरीर दी। कहाकि उसने अपनी बहन 23 वर्षीय दीपमाला की शादी नवंबर 2023 में अमरिया के चठिया भैंसहा के मुनेंद्र से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष जेवरात के नाम पर रुपये की मांग करने लगे थे। आरोप है कि सोमवार को सुबह बहन ने मायके वालों को फोन कर पति समेत ससुरालियों के प्रताड़ित करने की जानकारी दी थी। करीब 11 बजे ससुरालियों ने विवाहिता के परिजनों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती होने की जानकार दी। भाई का आरोप है कि ससुरालियों ने पहले विवाहिता के गले में फंदा लगाया और बाद में विषाक्त पिला दिया। शहर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा हुआ। कोतवाल राजीव कुमार सिंह मय फोर्स के पहुंचे और बातचीत कर हंगामा शांत कराया। अमरिया पुलिस और तहसीलदार की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक अमरिया प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।