नीट की परीक्षा को लेकर डीसी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
सिमडेगा के केंद्रीय विदयालय परिसर में नीट 2025 परीक्षा के संचालन और विधि व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक हुई। चार मई को परीक्षा की जानकारी दी गई और कदाचार मुक्त संचालन के लिए दिशा निर्देश दिए गए।...

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्रीय विदयालय परिसर में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी नई दिल्ली द्वारा आयोजित नीट 2025 की परीक्षा के संचालन एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में चार मई को परीक्षा होने की जानकारी देते हुए शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्र और अन्य जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गई। वहीं परीक्षा के पूर्व जिले के होटलों पर विशेष निगरानी रखने की बात कहीं। बैठक के बाद डीसी और एसपी ने केंद्रीय विदयालय स्थित परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे का जायजा लिया। बैठक में एसी ज्ञानेंद्र, प्रधानाचार्या प्रफुल्लित लकड़ा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।