University Development Initiatives Announced by Vice Chancellor in Hazaribagh विभावि में कैंपस में लघु सिंचाई की संभनाओं पर किया जाएगा कार्य: वीसी, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsUniversity Development Initiatives Announced by Vice Chancellor in Hazaribagh

विभावि में कैंपस में लघु सिंचाई की संभनाओं पर किया जाएगा कार्य: वीसी

हजारीबाग के विभावि में कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय विकास कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने परिसर में सुविधाओं को सुधारने के लिए प्रयासों का आगाज किया, जिसमें स्वच्छ शौचालय, पेयजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 29 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
विभावि में कैंपस में लघु सिंचाई की संभनाओं पर किया जाएगा कार्य: वीसी

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में सोमवार को कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में पशुओं के आवागमन और बेतरतीब वाहनों के खड़ा किए जाने पर कुलपति ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि व्यावहारिक सोच के साथ व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है। छात्र हित में साफ स्वच्छ शौचालय और पेयजल की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। विकास कार्यों के लिए एक कॉरपस फंड बनाने का प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया है । साथ ही बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में लघु सिंचाई की संभावनाओं पर कार्य किया जाएगा जिससे विवि हरा भरा रहे। विश्वविद्यालय मुख्यालय का सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है ।

उन्होंने विज्ञान भवन के आर्यभट्ट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कैंपस डेवलपमेंट प्रोग्राम की भी घोषणा की। इसके तहत विश्वविद्यालय मुख्यालय को विकसित किया जाएगा। वर्षा एवं गर्मी के मौसम में विद्यार्थियों को आवागमन में असुविधा ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय के दोनों प्रवेशद्वार से विश्वविद्यालय के भवनों को जोड़ने के लिए छायादार पाथवे बनाया जाएगा । कहा कि प्रभारी कुलपति होने के बावजूद हम चाहते हैं कि जब तक मैं यहां के प्रभार में रहूंगा। कुछ ऐसा कर के जाऊ ताकि लोग उसे याद रखे। कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतें है लेकिन कोशिश होगी विवि के विकास कार्यों में वह आड़े ना आए। साथ ही कहा कि हम सकारात्मक सोच के साथ विकास को गति देने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। जिसमें शिक्षक, पूर्व शिक्षक, समाज के गण्य मान्य लोगों तथा मीडिया के साथियों से सहयोग अपेक्षित है। कहा विकास और समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों, टॉपरो तथा शोधार्थियों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे। उक्त प्रस्ताव पर विभाग के शिक्षक, पूर्व शिक्षक, समाज के गण्य मान्य लोगों तथा मीडिया के साथियों से विमर्श होगी। सभी प्रस्ताव कुलसचिव को समर्पित किया जाएगा। जिसे गठित उच्चस्तरीय समिति से अनुमोदित होने के उपरांत उक्त प्रस्ताव पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मौके पर डॉ सुकल्याण मोइत्रा व डॉ उमेन्द्र सिंह मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।