बरदौनी के तालाब में फेंका मिला आधार कार्ड का पैकेट
बिथान के सोहमा पंचायत के बरदौनी गांव में एक तालाब में कई आधार कार्ड मिले हैं। ग्रामीणों ने इन्हें पानी से निकाला। पूर्व सरपंच लक्ष्मी साहु के अनुसार, ये कार्ड बराही के पोस्ट ऑफिस से आने थे। बीडीओ...

बिथान। प्रखंड क्षेत्र के सोहमा पंचायत के बरदौनी गांव स्थित एक तालाब में काफी संख्या में आधार कार्ड मिले हैं। गांव के लोगों ने सभी आधार कार्ड को पानी से निकाला। पूर्व सरपंच लक्ष्मी साहु ने बताया कि यह आधार कार्ड बराही के पोस्ट ऑफिस के द्वारा लोगों तक पहंुचना था। लेकिन उसके पहले ही तालाब में लावारिस अवस्था में आधार कार्ड पाये जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब पैकेट खोला तो इसमें बरदौनी, बेलाही, बराही आदि गांव के लोगों का आधार कार्ड था। इस बाबत स्थानीय लोगों ने कहा कि सोमवार की संध्या पशुपालक अपने भैंस को पानी पिलाने के लिए तालाब गए हुए थे। इस दौरान उन्हें पानी में तैरता एक बोरा दिखाई दिया। बाद में बोरा खोलने पर इसमें आधार कार्ड देख इसकी सूचना अन्य लोगों तक पहुंची। देखते ही देखते तालाब पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी। इस बाबत बीडीओ आफताब आलम ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। इस तरह से आधार कार्ड लावारिस हालत में कैसे पाया गया इसकी जांच के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।