शव पहुंचते ही गांव में फैली शोक की लहर,परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मोहनपुर के बिनगामा निवासी शिक्षक अमरेन्द्र कुमार महतो की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे सोमवार को विद्यालय जा रहे थे, जब उनकी ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। घटना में एक महिला शिक्षिका की भी मौत...

मोहनपुर। प्रखंड के बिनगामा निवासी स्व प्रसादी महतो के पुत्र शिक्षक अमरेन्द्र कुमार महतो( 55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वे सोमवार को घर से अपने विद्यालय जा रहे थे। वे एक ऑटो पर सवार थे और मोहिउद्दीननगर से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे। तभी टैम्पो मधैपुर के पास विद्यापति-नगर दलसिंहसराय मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रक के चपेट में आ गयी। शिक्षक अमरेन्द्र कुमार महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । अमरेंद्र कुमार महतो वर्ष 2012 से उजियारपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय चांदचौड़ में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। हादसे की जानकारी मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में गांव वापस पहुंचाया। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी 90 वर्षीय मां, पत्नी और बच्चों की स्थिति बेहद दर्दनाक थी। मृतक अपने पीछे दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं, जिनमें से एक बेटी शिक्षिका है और दूसरी की शादी हो चुकी है। बताते चलें कि उसी हादसे में एक ऑटो चालक भी शामिल था, उक्त ऑटो में चार शिक्षक सवार थे। सामने से आ रही ट्रक में ऑटो के टकरा जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक महिला शिक्षिका भी शामिल थीं। घटना से शिक्षक समाज और ग्रामीणों को गहरे शोक में डाल दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।