Inauguration of Water Tank in Sonia Village by MLA Mohan Verma विधायक ने किया पानी टंकी का शुभारंभ, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsInauguration of Water Tank in Sonia Village by MLA Mohan Verma

विधायक ने किया पानी टंकी का शुभारंभ

Kushinagar News - मथौली बाजार में हर घर जल योजना के तहत सोनिया गांव में पानी टंकी का शुभारंभ विधायक मोहन वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से प्रदेश का विकास हो रहा है। ग्रामीणों ने चौपाल में पानी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरTue, 29 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया पानी टंकी का शुभारंभ

मथौली बाजार। हर घर जल योजना के तहत मोतीचक ब्लॉक के सोनिया गांव में बनी पानी टंकी का हाटा विधायक मोहन वर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में समूचे प्रदेश का कायाकल्प हो रहा है। गांव में लगे चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने इस समस्या को बताया था। इसको लेकर मेरे द्वारा सक्षम अधिकारियों को अविलंब कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। ग्राम प्रधान शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार के प्रयास को सराहा और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण अरूण कुमार, सहायक अभियंता नीरज कुमार, अवर अभियंता आदित्य मद्धेशिया, संजय सिंह मुन्ना, चंद्रपाल कनौजिया, मुंशी सिंह, रामू राव, अखिलेश दास गुप्ता, अरुण पांडेय, डॉ. रविश सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।