राजघराने की जमीन का फर्जी बैनामा कराने वालों की गिरफ्तारी की मांग
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। राजघराने की पांच एकड़ जमीन का फर्जी बैनामा कराने के मामले

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। राजघराने की पांच एकड़ जमीन का फर्जी बैनामा कराने के मामले में खड्डा पुलिस ने हाईकोर्ट के निर्देश पर पिता पुत्र सहित एक अन्य के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के खुलेआम घूमने का आरोप लगाते हुए वारिसकर्ता के पुत्र ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
खड्डा तहसील क्षेत्र के खड्डा कला में अराजी संख्या-362 राजघराने की जमीन है। उस अराजी का फर्जी विक्रय विलेय 20 अक्टूबर, 1983 को लखुआ लखुई निवासी पिता पुत्र मोतीलाल व अमला गुप्ता तथा तमकुही के साहबगंज तुर्कवलिया निवासी लक्ष्मण पुत्र सागर द्वारा गिरोह बनाकर न्यायालय को अंधेरे में रखते हुए तहसील में नामांतरण हेतु दाखिल कर उसे हड़पने का प्रयास किया गया था। प्रार्थी पुरुषोत्तम सिंह द्वारा उस पर आपत्ति दाखिल कर विलेय की जांच कराई गई, जिसमें पडरौना उप निबंधक द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। रिपोर्ट में उक्त बैनामा अभिलेख में दर्ज ही नहीं मिला। कूटरचित दस्तावेजों के सहारे राजघराने की जमीन हड़पने की साज़िश व अपराध किया गया। इसकी सूचना तहसीलदार द्वारा खड्डा थाने में दी गई। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने थाने में साजिशकर्ता मोतीलाल गुप्ता, अमला गुप्ता व लक्ष्मण के विरुद्ध आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। परंतु एक माह बीतने के बाद भी इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद वारिसकर्ता के पुत्र शक्ति नारायण सिंह ने एसपी से इसकी शिकायत कर साक्ष्य से छेड़छाड़ करने का हवाला देते हुए खुलेआम घूम रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।