5 mobiles recovered from gangster lodged in mandoli jail calling businessman for extortion मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर से मिले 5 मोबाइल, कारोबारियों से मांग रहा रंगदारी; दिल्ली पुलिस ने लिखा पत्र, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर News5 mobiles recovered from gangster lodged in mandoli jail calling businessman for extortion

मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर से मिले 5 मोबाइल, कारोबारियों से मांग रहा रंगदारी; दिल्ली पुलिस ने लिखा पत्र

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर ऋषि सुरखपुरिया नजफगढ़ और द्वारका के कारोबारियों को जेल से फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। जांच में गैंगस्टर सुरखपुरिया का नाम सामने आया है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर से मिले 5 मोबाइल, कारोबारियों से मांग रहा रंगदारी; दिल्ली पुलिस ने लिखा पत्र

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर ऋषि सुरखपुरिया नजफगढ़ और द्वारका के कारोबारियों को जेल से फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दे रहा है। जांच में सुरखपुरिया का नाम सामने आने के बाद जेल में सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने जेल प्रशासन को पत्र लिखा है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने नाराजगी जताते हुए सख्ती बरतने के लिए कहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक कारोबारी ने रंगदारी के लिए धमकी मिलने के बाद बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। जांच में समाने आया कि फोन कॉल गैंगस्टर ऋषि सुरखपुरिया की ओर से किया गया गया था। सुरखपुरिया मंडोली जेल में बंद है। पुलिस रिमांड के दौरान गैंगस्टर ने कॉल करने की बात कबूल की है।

जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के पत्र के जवाब में तलाशी के दौरान सुरखपुरिया के पास से पांच फोन बरामद किए जाने की बात लिखी गई है। जेल के पूर्व अधिकारी बताते हैं, ऐसा तो है नहीं कि कैदियों से मिलने के लिए आने वाले परिजन उन्हें मोबाइल फोन दे जाते हैं। जेल स्टाफ की मिलीभगत के बिना ये काम संभव नहीं है।

जेल से कई बड़ी वारदातें कराई गईं

बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर कई बड़ी वारदातों को अंदर से ही अंजाम दे चुके हैं। रोहिणी की अदालत में जितेंद्र गोगी की हत्या, मंडोली जेल में बंद कुलदीप को फरार कराने की योजना बनाना, सुकेश द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी जैसी वारदातों फोन के जरिए ही अंजाम दिया गया गया। वारदात को कौन, कैसे और कब अंजाम देगा, ये सब मोबाइल फोन के जरिए सलाखों के पीछे ही तय हो जाता है।