मुस्लिम समाज ने निकाला कैंडल मार्च, फूंका पाक का पुतला
Bijnor News - मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकाला और पाकिस्तान का पुतला फूंका। यह मार्च रालोद के पूर्व नगराध्यक्ष फैसल वसी के नेतृत्व में हुआ, जिसमें...

मुस्लिम समाज के लोगों ने पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए शहीदों के लिए कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान का पुतला फूंका। रविवार शाम मुस्लिम समाज के युवकों ने रालोद के पूर्व नगराध्यक्ष फैसल वसी के नेतृत्व में मोहल्ला काजीपाड़ा से पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च मुख्य मार्गों से होता हुआ नगर पालिका तिराहे पर पहुंचा। जहां युवकों ने नारेबाजी के दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका। इस दौरान मोनिस अहमद, सभासद अफजाल पहाड़ी, मौ. जुबैर, सफदर यजदानी, मौ. फैजी, मौ. दिलशाद, पूर्व सभासद आकिफ अंसारी, मौ. वसीम, मौ. आमिर, मौ. फैजान, मौ. खालिद, पूर्व सभासद महमूद कस्सार, मौ. शहजाद, मौ. सुलेमान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।