साइकिल पाकर चहकी बेटियों ने रोटरी क्लब का किया धन्यवाद
Mirzapur News - मिर्जापुर में रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के तहत सेवा भावना से प्रेरित होकर छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। यह कार्यक्रम रोटरी भवन में आयोजित किया गया, जहां जरूरतमंद बालिकाएं साइकिल पाकर खुश हुईं।...

मिर्जापुर, संवाददाता। रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3120 के सत्र 2023-24 के ग्लोबल ग्रांट के अंतर्गत सेवा भावना से प्रेरित होकर सोमवार को लालडिग्गी स्थित रोटरी भवन में रोटरी क्लब मिर्जापुर, रोटरी क्लब गौरव, रोटरी क्लब विंध्याचल एवं रोटरी क्लब एलीट के सयुंक्त तत्वावधान में छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। स्कूल जाने वाली जरूरतमंद बालिकाएं साइकिल पाने के बाद चहक उठीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ सत्र 2023-24 में डिस्ट्रिक्ट 3120 के मंडलाध्यक्ष सुनील बंसल ने रोटरी के अधिष्ठाता पॉल हैरिस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कहा कि बेटियों को विद्यालय से घर आने-जाने में सुविधा होगी। समय का बचत होगा जिससे वह और अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगी। समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना सदैव ही रोटरी की प्राथमिकता रही है। रोटरी अपने थीम क्रिएट द होप के तहत छात्राओं को साइकिल देते हुए यह आशा करती है कि सभी छात्राएं मन लगाकर पढ़ें एवं जीवन में शिक्षित एवं सशक्त होकर देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। यह भेंट उन्हें शिक्षा के दम पर साइकिल से प्लेन तक का सफर तय करने के लिए एक आशा की किरण का कार्य करेगी। छात्राओं ने रोटरी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर मनीषी बंसल, रीता जायसवाल, प्रीती सराफ, डिस्ट्रिक्ट ग्रांट कमेटी चेयर अमित जायसवाल, असिस्टेंट गवर्नर आशीष मेहरोत्रा, आयुष कुमार सर्राफ, सुशील झुनझुनवाला, रवीश अग्रवाल, रुचि जैन, शशांक टंडन, राजीव अग्रवाल, मनीष सर्राफ, विक्रम जैन, कुलदीप खंडेलवाल, चंद्र मोहन वासन, रविन्द्र अग्रवाल, ओम शंकर गुप्ता, संजय गहरवार, मयंक गुप्ता, शिवम अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।