Preparations for Panchmukhi Hanuman Pran Pratishtha Mahayagya in Tatijharia टाटीझरिया में महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsPreparations for Panchmukhi Hanuman Pran Pratishtha Mahayagya in Tatijharia

टाटीझरिया में महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक

टाटीझरिया में 21-23 मई तक पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों के लिए एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुखिया सुरेश यादव की अध्यक्षता में महायज्ञ के सफल संचालन और प्रचार-प्रसार पर चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 28 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
टाटीझरिया में महायज्ञ की तैयारियों को लेकर बैठक

दारू, प्रतिनिधि। टाटीझरिया में 21-23 मई तक आयोजित होने वाले पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की तैयारियों को लेकर रविवार शाम बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बाबा बालक नाथ मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया सुरेश यादव ने किया। बैठक में महायज्ञ के सफल संचालन और कार्य योजना हेतु सभी लोगों ने अपने विचार और सुझाव रखा। बैठक में कहा गया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें इसमें सहभागी बनाएं। ज्यादा लोगों को जोड़कर इस महायज्ञ के प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई। बैठक में प्रचार-प्रसार, यज्ञ मंडप, कथा पंडाल, स्वागत सत्कार आदि विषयों पर चर्चा की गई। मौके पर अधीरचंद्र तिवारी, ललटू चौधरी, पंकज पांडेय, महेंद्र यादव, परमेश्वर प्रसाद यादव, रितेश चौधरी, राजू यादव, प्रकाश गुप्ता, संतोष यादव, गोपाल सिन्हा, मेघलाल यादव, छोटेलाल चौधरी, रजनीकांत चौधरी, सुरेश यादव, पिंटू यादव, अशोक यादव, बबलू सिन्हा, सोहन मिश्रा, कपिलदेव यादव, भक्तिधर मिश्रा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।